Thursday 9 February 2017

कोशिश तो की थी तुमने




कोशिश तो की थी तुमने बहुत
कि बाँध सको मुझको तुम
नख से शिख तक इक बंधन में
कष्ट दिए हैं कितने कितने
छेद दिया अंग अंग मेरा रीति रिवाजों के नाम पर
नथनी और बाली कहकर
डाल दी बेड़ियाँ भी श्रृंगार के नाम पर
हार कंगन पायल कहकर
ढांक दिया नख से शिख तक परंपरा और मर्यादा के नाम पर
गूंगापन और घूंघट कहकर
लेकिन सुनो
मैं औरत हूँ
उतना ही बंधूंगी जितना चाहूंगी
धरती हूँ
हथेली पे रखती हूँ तुम्हारी दुनिया
इसे उजाड़ना पल भर का खेल है  
उतना ही सहूँगी जितना चाहूंगी
यदि तुम बांधना ही चाहते हो मुझे
तो देती हूँ एक सूत्र मुझे बांधे रखने का
आत्मा को बांधो आत्मा से  
और आत्मा बंधती है केवल और केवल
प्रेम से सम्मान से
इसके इतर
तो तुम्हारी क्षमता नहीं
मुझे समेटने वश में करने की |

.................संयुक्ता

No comments:

Post a Comment