Wednesday 4 January 2017

तुम्हें पा लूंगी मैं इक बूँद बराबर होकर



ए सुनो चाँद के चेहरे से चमकने वाले
रात की आँखों सी संजीदा नज़र रखते हो
और बरगद की तरह ठोस ये बाहें तेरी
उलझी बेलों से पटे पर्वती छाती वाले
कहाँ पर्वत है ये दीवार हुआ जाता है
इसी दीवार ने घेरा है किसी कमरे को
जहाँ पे कैद की है तुमने नाज़ुकी दिल की
जिसे छूने की इजाज़त भी नहीं है लेकिन
याद है जब तेरे सीने से लग के रोई थी मैं
एक आंसू वहीँ सीने पे गिरा आई थी
एक उम्मीद में कि ये भी हो सके शायद
एक जंगल में प्रेमबेल लग सके शायद
नहीं भी हो सका ऐसा अगर तो यूँ होगा
मेरे आंसू की नमी सींचती रहेगी ज़मीं
उन सुराखों से उतर जाऊंगी मैं अन्दर तक
जहाँ पे कैद की है तुमने नाज़ुकी दिल की
उसे छू लूंगी खोल दूँगी बेड़ियाँ उसकी
और घुल जाऊंगी उसके वजूद से तुम में
यूँ ही पा जाऊंगी तुमको तुम्हारा दिल होकर
जान हो मान लो कि लाख रोक लो मुझको
नहीं मुमकिन है रोकना यूँ मुहब्बत का सफ़र
नहीं दरिया न समंदर नहीं बारिश कोई
तुम्हें पा लूंगी मैं इक बूँद बराबर होकर.......... 
तुम्हें पा लूंगी मैं इक बूँद बराबर होकर ...............

5 comments:

  1. बहुत खूब!
    नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद आपका । नए साल की आपको भी अनेकानेक शुभकामनाएँ

      Delete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete